Reasi Terror Attack मामले में एक गिरफ्तार, आतंकियों की मदद करने का आरोप | Nation One
Reasi Terror Attack : शिवखोड़ी से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर नौ जून को आंतकियों ने हमला किया था। इस अटैक में बस ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 घायल हो गए। अब इस मामले में जम्मू-कश्मीर की रियासी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
यह रियासी हमले में पहली गिरफ्तारी है। रियासी की वरिष्ठ अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा कि आरोपी हाकम दीन राजौरी का रहने वाला है। उस पर हमले के लिए आंतकवादियों की मदद करने का आरोप है। उसने कबूला है कि आतंकियों को रुकवाया था और उनके गाइड का काम किया था।
उन्होंने कहा, ‘हाकम दीन घटना के बाद वो आतंकवादियों को लेकर निकला था। तीन बार आतंकवादी उसके घर पर आए थे।’ इसको आतंकवादियों को घटना स्थल पर ले जाने के लिए कहा गया था। जिसके लिए इसे छह हजार रुपये मिले।
Reasi Terror Attack : 9 जून को हुआ था हमला
दरअसल, 9 जून को शिवखोड़ी से दर्शन कर वैष्णो देवी लौट रही बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यह हमला रियासी के पास हुआ था। आंतकियों ने बस के ड्राइवर को गोली मार दी। जिसके बाद बस का कंट्रोल बिगड़ गया और खाई में गिर गई। इसके बाद आतंकवादियों ने बस पर गोलियां बरसाई।
हमले में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। इस वारदात के दो दिन बाद कठुआ और डोडा में आतंकी वारदात सामने आई। सेना ने कठुआ में दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि डोडा हमले में पांच जवान घायल हो गए।
Reasi Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के हादीपोरा में दो आतंकी ढेर
वहीं, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार (19 जून) को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां हादीपोरा इलाके में दो आतंकी मारे गए।
स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इससे पहले 17 जून को सुरक्षाबलों ने आतंकी LeT कमांडर उमर अकबर को मार गिराया था।
Reasi Terror Attack : रियासी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई
रियासी हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। 16 जून को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया था कि आतंकवादियों को बख्शा ना जाएं।
Also Read : News : मेंहदी की रस्म में नाचते-नाचते दुल्हन की हुई मौत, मातम में बदली खुशियां | Nation One