Election Results : उत्तराखंड में BJP की बढ़त, भाजपा कार्यालय में लगी भीड़, जश्न की तैयारी | Nation One
Election Results : लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के लिए मतगणना जारी है. आज किसका राजतिलक होगा, ये आने वाला समय बताएगा, लेकिन इसी बीच उत्तराखंड भाजपा ने पहले ही मिठाई का आर्डर दे दिया है.
भाजपा ने एक बड़े उत्सव की भी तैयारी कर ली है. मतगणना की प्रक्रिया और रुझानों को देखने के लिए भी पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.
उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं. यहां टेंट की भी व्यवस्था की गई है. पार्टी कार्यालय में बड़ी स्क्रीन लगाकर चुनाव परिणाम के रुझान को कार्यकर्ता देख सके इसके लिए व्यवस्था की गई है. कुर्सियों को भी बड़ी संख्या में लगाया गया है.
Election Results : उत्तराखंड भाजपा कार्यालय जाएंगे कार्यकर्ता
इसके अलावा देहरादून में बेहद ज्यादा तापमान होने के कारण कार्यकर्ताओं को इससे राहत देने के लिए बड़े कूलर भी लगाए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि बड़े नेताओं के साथ ही पार्टी कार्यालय में धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का भी पहुंचना शुरू होगा, जबकि कई कार्यकर्ता मतगणना स्थल के लिए भी पहुंचेंगे.
बता दें कि इससे पहले इसी क्रम में हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत महाराणा प्रताप स्टेडियम में बनाए गए काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया.
बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है, लेकिन उतना उत्साह नजर नही आ रहा हैं. मुख्यालय में अब लोग धीरे-धीरे कम होने लगे हैं.
चुनाव परिणाम की अगर बात की जाए तो देश के आंकड़े भले ही भाजपा के लिए अभी उतने अच्छे नहीं है, लेकिन उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जश्न के मोड में नजर आ रही है.
Election Results : भाजपा नेता बोले बीजेपी के पक्ष में होंगे रुझान
उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शादाब शमश ने बताया कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने पांचों लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पार्टी ने बेहतर कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि रुझान धीरे-धीरे बीजेपी के पक्ष में आएंगे. हालांकि अभी रुझान में उतना कुछ बेहतर नजर नहीं आ रहा है, लेकिन बीजेपी को उम्मीद है कि चुनाव परिणाम पूरे होते-होते भाजपा के पक्ष में परिणाम रहेंगे.
Also Read : NEWS : लोकसभा चुनाव नतीजों से ठीक पहले वाहन चालकों की जेब पर बढ़ा भार, टोल टैक्स में वृद्धि | Nation One