ऑनलाइन होने से छूट न जाए कोई छात्र
अमरोहा (डॉ दीपक अग्रवाल)। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिले में कक्षा 5 और कक्षा 8 के उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं की जानकारी ऑनलाइन की जाए। कोई भी बच्चा इस प्रक्रिया छूट न जाए। बच्चों की डिटेल ऑनलाइन फीड होने से उनको अगली कक्षा में दाखिला दिया जा सकेगा।
मंडलायुक्त ने 29 अगस्त को मुरादाबाद में ट्रांजिशन के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक की और मंडल में कक्षा 5 और 8 के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की जानकारी ऑनलाइन फीड किए जाने की समीक्षा की। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांजिशन के अंतर्गत सभी बच्चों की ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित की जाए।
इस क्रम में बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने डीआईओएस कार्यालय में बैठक की, जिसमे बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के ट्रांजिशन ब्लॉक नोडल अधिकारी एवं प्रधानचार्य शामिल हुए। डीआईओएस ने कहा कि जनपद में कोई भी ऐसा बच्चा ऑनलाइन फीड होने से ना रह जाए जो की कक्षा 5 और 8 उत्तीर्ण हुआ है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि ट्रांजिशन के अंतर्गत बच्चों की फीडिंग कराने का तात्पर्य ऐसे बच्चों का पता लगाना है जो किसी कक्षा में प्रवेश नहीं ले पाए हैं। ऑनलाइन जानकारी होने से ऐसे बच्चों को आसानी से चिह्नित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी और डीसी मदन पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।