NEWS : हाइवे पर वाहन ने शख्स को रौंदा, भड़क गए गांव के लोग, उठाया ये बड़ा कदम | Nation One
NEWS : गुजरात के साबरकांठा जिले में किसी गाड़ी की चपेट में आकर एक शख्स की जान चली गई है। घटना के बाद इलाके के आसपास स्थित गांवों के लोगों में घटना के प्रति जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना अहमदाबाद-उदयपुर हाइवे पर हुई है जिसके बाद गांववालों ने बड़ा कदम उठाते हुए पूरे हाइवे को ही जाम कर दिया है।
गामड़ी गांव के पास हुई इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों की भीड़ ने हमला कर दिया जिसके बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
NEWS : हाइवे पर लगा 5 किमी लंबा जाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के पास गांववालों ने चक्का जाम किया है जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक बुरी तरह बाधित हो गया है। हाइवे पर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। मौके पर दल-बल के साथ पहुंची पुलिस जाम को खुलवाने की कोशिशों में जुटी हुई है।
बता दें कि चक्काजाम की वजह से सैकड़ों गाड़ियां हाइवे पर अटकी पड़ी हैं जिनमें सवारी गाड़ियों से लेकर माल ढो रहे ट्रक तक शामिल हैं। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को अपना विरोध दर्ज कराते देखा जा सकता है।
NEWS : बुजुर्ग दंपति, बेटे ने जहर खाकर दी जान
वहीं, एक अन्य खबर में गुजरात के राजकोट जिले के पदधरी कस्बे में बुधवार को एक बुजुर्ग दंपती और उनके 35 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पदधरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के मोटा रामपुर गांव के पास सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एक ऑटो रिक्शा से तीनों के शव बरामद किए गए।
उन्होंने बताया, ‘मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिससे पता चलता है कि आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य चितांओं के चलते परिवार ने यह कदम उठाया। मृतकों की पहचान कादर मुकासम (62), उसकी पत्नी फरीदाबेन (59) और बेटे आशिक (35) के रूप में हुई।
Also Read : NEWS : बढ़ती गर्मी के साथ पैदा हो रहा पेयजल संकट और बिजली कटौती, तेज हुई सियासत | Nation One