NEWS : दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मेल भेजने वाला निकला बच्चा | Nation One
NEWS : दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ई-मेल ID पर धमकी भरा मेल आया है. स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने जांच की तो यह हॉक्स कॉल निकली. ये धमकी भरा मेल 2 मई को सुबह 10 बजे किया गया. ये मेल सिराज नाम की ID से किया गया. जिसमे लिखा की नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास स्कूल में बम फटेगा. मेल के फौरन बाद पुलिस हरकत में आई और स्कूल को चैक करवाया गया. जांच में कुछ नहीं पाया, मेल को फर्जी करार दिया गया.
पुलिस हेड कवार्टर में बम की धमकी का ईमेल को भेजने वाले का पता लगा लिया गया. वह immature child है. जेजे अधिनियम के तहत उसकी पहचान का शेयर नहीं की जा सकती. मेल शरारत के तौर पर भेजा गया था. काउंसलिंग के बाद किशोर को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.
NEWS : 100 स्कूलों को ईमेल से धमकी
इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के लगभग 100 स्कूलों को ईमेल से धमकी मिली, जिसमें उनके कैंपस में बम होने की चेतावनी दी गई थी. अलर्ट के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था, शुरुआती जांच से पता चला था कि दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ऐसे ही ईमेल मिले हैं. लेकिन ये सभी ईमेल फर्जी निकले थे.
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के कुछ घंटों बाद, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 120बी, 506 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
NEWS : घबराए हुए पेरेंट्स बच्चों को लाने के लिए स्कूलों में पहुंचे
एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकियों की खबरें फैलने के तुरंत बाद, जीबी नगर में घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को घर वापस लाने के लिए उनके स्कूलों में पहुंचे. पेरेंट्स उन स्कूलों में भी पहुंच गए जहां कोई धमकी नहीं मिली थी.
ऐसी ही एक घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. ग्रेटर नोएडा में स्थित पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल, टेकज़ोन-4, के गेट पर पेरेंट्स को स्कूल में अंदर घुसने की कोशिश करते देखा गया, जिस दौरान स्कूल का गेट भी टूटा.
Also Read : NEWS : गोल्ड लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, RBI ने किया ये बड़ा ऐलान, पढ़ें | Nation One