Dehradun : डार्कवेब की डार्क दुनिया, हेरोइन, एलएसडी के साथ तीन गिरफ्तार | Nation One
Dehradun : देहरादून एजुकेशन हब के नाम से भी जाना जाता हैं ऐसे में यहां तस्करी जैसे मामले हैरान करती हैं हाईप्रोफइल हेरोइन,एलएसडी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं जो सभी नशीली पदार्थो को इसकी सप्लाई करने वाले थे।
Dehradun : आरोपी छात्र भी शामिल –
जानकारी के अनुसार आरोपियों में एक शिक्षण संस्थान का वर्तमान और एक पूर्व छात्र शामिल है तीनो आरोपी डार्कवेब के जरिये एक दूसरे से संपर्क में थे और तस्करी को अंजाम दे रहे थे बताया जा रहा हैं की तीनो का एक मुखिया ड्रग डीलर हैं जिसके साथ मिलकर सभी कार्य कर रहे थे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक यहां पर एलएसडी की सप्लाई करने वाले हैं। पुलिस ने नंदा की चौकी पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच दो कारों को रोका गया, इनमें तीन युवक सवार थे। कारों की तलाशी ली गई तो एलएसडी की 2058 ब्लॉट्स बरामद हुईं। इसके अलावा छह ग्राम हेरोइन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला। आरोपियों के दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।
आरोपियों ने अपने नाम रजत भाटिया निवासी मकान नंबर 22, हकीकत नगर, थाना सदर जिला सहारनपुर, शिवम अरोड़ा निवासी मकान नंबर 20ए हकीकतनगर और कृष गिरोटी निवासी मकान नंबर 11सी, ईदगाह, चकराता रोड, देहरादून बताए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे। यहां उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद वे कोबरा गैंग के संपर्क में आए। कोबरा गैंग ने उन्हें एलएसडी सप्लाई करने का काम दिया।
डेस्क – चंदन चौबे
Also Read : Dehradun : युवक ने धर्म छिपाकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, दोस्तों से भी रेप कराने का आरोप | Nation One