डाकरा में हरितालिका तीज महोत्सव

देहरादून। हरितालिका तीज पर देहरादून के डाकरा स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर तीज सुंदरी और लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गोर्खाली समाज की महिलाओं ने तीज महोत्सव में आस्था और उत्साह से भाग लिया।

पवित्र तीज त्योहार को महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया। श्री दुर्गा मंदिर डाकरा में कमला थापा, प्रभा शाह, मंजू कार्की, सीमा शाही, माया पंवार, गीता श्रेष्ठा, मधु खनाल, सुनीता क्षेत्री ने तीज महोत्सव का आयोजन किया। बड़ी संख्या में महिलाएं डाकरा स्थित श्री दुर्गा मंदिर पहुंचीं।

मंदिर में भजन कीर्तन किया गया। भगवान शिव की पूजा और आरती की गई। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीज सुंदरी प्रतियोगिता में रीता पौडेल विजेता, शारदा अधिकारी उपविजेता तथा सीमा शाही तृतीय स्थान पर रहे।

लोक नृत्य प्रतियोगिता में शोभा क्षेत्री प्रथम, कांता पौडेल द्वितीय तथा संगीता पौडेल तृतीय रहे। इस अवसर पर कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर, गोर्खाली सुधार सभा की उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, विष्णु, पूर्व कला ,जमुना देवी, कमला उपाध्याय, कुसुम गुरुंग, लक्ष्मी मल्ल, शांति, ज्योति, अनिता डाटा, सरस्वती थापा, पूजा थापा, सरिता थापा, सुषमा भंडारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *