लखनऊ से देहरादून के लिए भी दौड़ पड़ी Vande Bharat Express, यह है रूट और किराया | Nation One
Vande Bharat Express : लंबे इंतजार के ही बाद लखनऊ से देहरादून के लिए भी मंगलवार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. अब उत्तराखंड से यूपी के विभिन्न जिलों में रहने वाले लोगों की पर्व और खास मौकों पर आवाजाही आसान हो जाएगी.
इससे पहले गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी विस्तार दिया जा चुका है. अब यह ट्रेन प्रयागराज तक संचालित होती है, जो यात्रियों के लिए पसंदीदा ट्रेन बन रही है.
Vande Bharat Express : रेलवे प्रशासन ने पहले ही की थी घोषणा
रेलवे प्रशासन ने घोषणा की थी कि होली के बाद 26 मार्च से लखनऊ से देहरादून के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा और वही हुआ है. मंगलवार से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लखनऊ से संचालन शुरू हो गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार होते हुए देहरादून पहुंचेगी.
मंगलवार को सुबह 5:15 बजे लखनऊ जंक्शन से यह ट्रेन रवाना हुई और 1:35 पर देहरादून पहुंच गई. पहले दिन ही ट्रेन में वेटिंग रही. लखनऊ से देहरादून के लिए जब ट्रेन रवाना हुई तो इसकी एक चेयर कर में वेटिंग आठ हो गई 31 मार्च को भी इस ट्रेन में अभी से वेटिंग दिख रही है. एग्जीक्यूटिव क्लास में भी बुकिंग जारी है.
Vande Bharat Express : गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को मिला विस्तार
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में सभी छह दिन संचालित होगी. रेलवे ने गोरखपुर से लखनऊ के बीच जो ट्रेन पहले से ही संचालित हो रही है, उस वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले ही प्रयागराज के लिए विस्तार दे दिया है.
अब गोरखपुर से प्रयागराज के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सीधी ट्रेन हो गई है, साथ ही लखनऊ से यात्रियों को अगर प्रयागराज जाना है तो उन्हें भी वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में एक नई ट्रेन मिल गई है.
Vande Bharat Express : यह है वंदे भारत का रूट
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च को पटना-गोमतीनगर, देहरादून-लखनऊ जंक्शन वंदे भारत और गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रयागराज तक विस्तार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 14 मार्च से पटना-गोमतीनगर वंदे भारत का संचालन शुरू हो गया है. लखनऊ-प्रयागराज सेक्शन पर भी वंदे भारत दौड़ने लगी है. अब लखनऊ जंक्शन-देहरादून वंदे भारत का भी ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.
लखनऊ जंक्शन-देहरादून वंदे भारत ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 5:15 बजे चलकर बरेली से सुबह 8:35 बजे, मुरादाबाद से 9:57 बजे व हरिद्वार से दोपहर 12:15 बजे छूटकर देहरादून 1:35 बजे पहुंचेगी. वापसी में 22546 वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से 26 मार्च से ही दोपहर 2: 25 बजे चलकर हरिद्वार से दोपहर 3: 31 बजे, मुरादाबाद से शाम 5: 45 बजे, बरेली से शाम 7:05 बजे छूटकर रात 10:40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
Also Read : हल्द्वानी: महज कुछ रुपये के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट… ऐसे हुआ खुलासा