NEWS : चहल की पत्नी धनश्री का छलका दर्द, कहा- ‘मेरा परिवार टूट रहा…’ | Nation One
NEWS : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में धनश्री को रियलिटी शो झलक दिखला जा में देखा गया था। इस शो में चहल भी धनश्री को सपोर्ट करने आए थे। धनश्री अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं।
अब धनश्री ने ट्रोल करने वालों के लिए एक वीडियो शेयर किया है। हाल ही में कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ धनश्री की फोटो वायरल हुई थी, जिसमें धनश्री और वो एक-दूसरे की बांहों में थे। हालांकि इसे बाद में डिलीट कर दिया गया है। इसी फोटो को लेकर धनश्री ट्रोल हुई थीं।
NEWS : धनश्री ने बोलीं- ‘मैं मजबूत हूं लेकिन मेरा परिवार…
‘धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर ट्रोल से कुछ बातें कही हैं। ट्रोलिंग के खिलाफ अपनी बात रखते हुए धनश्री ने कहा, ”पहले पूछिए और फिर इंसान बनिए। कोई भी फैसला या राय सुनाना बहुत आसान है।”
धनश्री ने कहा, ”मैं अपनी जिंदगी में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हूं…क्योंकि हाल ही में जब यह ट्रोल हुआ था, तब तक इसे नजरअंदाज करने या इसपर जोर से हंसने की मेरे अंदर मैच्योरिटी है। लेकिन इस बार की ट्रोलिंग ने मुझे इफेक्ट किया…इसका कारण है, क्योंकि इस ट्रोलिंग से मेरे परिवार और करीबियों पर असर हुआ, वो टूट जाते हैं…ये सब सुनकर।”
धनश्री ने कहा, ”आप सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दिल की बात रखने और कैरेक्टर को दिखाने की पूरी आजादी है, इसलिए आप हमारी और हमारे परिवारों के इमोशन को भूल जाते हैं या उन्हें नजरअंदाज करना आपको अच्छा लगता है। इसी वजह से मुझे ये फैसला लेना पड़ है। सोशल मीडिया से डिटॉक्स किया मैंने खुद को, और मुझ पर विश्वास करें, यह बहुत अच्छा और शांति तरीके से बीता।”
NEWS : धनश्री बोलीं- ‘मत भूलो कि मैं भी सिर्फ एक औरत हूं…
‘धनश्री ने आगे कहा, ”आप सबसे से गुजारिश करती हूं कि आप लोग प्यार फैलाएं नफरत नहीं। सोशल मीडिया मेरे काम का एक बड़ा हिस्सा है और मैं इसे छोड़ नहीं सकती हूं। यही वजह है कि मैं फिर से आज यहां बहुत हिम्मत करके आई हूं। बस आप लोगों से गुजारिश है कि थोड़ा और संवेदनशील बनें और अपनी प्रतिभा पर ध्यान लगाए।”
धनश्री ने आखिर में कहा, ”तो बस यह मत भूलो कि मैं भी सिर्फ एक औरत हूं, बिल्कुल आपकी मां, आपकी बहन, आपकी दोस्त, आपकी पत्नी की तरह। और ऐसा नहीं किया जाता है। यह उचित नहीं है। तो दोस्तों, प्लीज आप जानते हैं, मैं एक फाइटर हूं, मैंने कभी हार नहीं मानी है। मैं एक बार फिर मजबूती के साथ खड़ी रहूंगी और हार नहीं मानूंगी।”
Also Read : NEWS : सीएम केजरीवाल को ईडी ने भेजा 9वां समन, पूछताछ के लिए 21 मार्च को बुलाया | Nation One