NEWS : घर में खड़ी कार का कट गया Toll Tax, मैसेज आने के बाद वाहन स्वामी को लगा झटका | Nation One
NEWS : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की फास्टैग योजना वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। ताजा मामला देहरादून के निरंजनपुर इलाके का हैं जहां कार संख्या UK07BJ0996 का फतेहपुर रामपुर (उत्तर प्रदेश) टोल प्लाजा में 170 रुपए का फास्टैग कटा लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि यह गाड़ी उनके घर देहरादून में ही खड़ी हैं और पिछले काफी समय से किसी भी टोल बैरियर के नजदीक से नहीं गुजरी हैं, फिर भी उनके फास्टैग कार्ड से टोल टैक्स काटा जा रहा है।
बता दें कि वाहन चालक के पास जब SMS पहुंचा, तो वह हैरान रह गए। टोल बैरियर पर संपर्क करने पर भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। वहीं एनएचएआइ के अफसर इसे कंपनियों की दिक्कत बताकर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते हैं।
NEWS : फास्टैग लगाना अनिवार्य
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गत 16 फरवरी 2021 से देशभर में टोल से गुजरने वाले वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया था। इसके पीछे कैशलेस लेन-देन के अलावा तय रकम से ज्यादा वसूली को रोकना था।
इसके अलावा टोल प्लाजा पर टैक्स चुकाने में लगने वाले लंबे जाम से मुक्ति दिलाने के लिए भी यह व्यवस्था शुरू की गई थी। ऐसे में वाहन चालकों ने विभिन्न बैंकों, एनएचएआइ और निजी कंपनियों से फास्टैग बनवाकर अपने चार पहिया वाहनों पर चस्पा करा लिए, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते वाहन चालकों के साथ समस्या शुरू हो गई है।
NEWS : कट जाता है फास्टैग खाते से पैसा
शहर के कई लोग ऐसे हैं, जो अपने चार पहिया वाहन से किसी भी टोल प्लाजा से होकर नहीं गुजरे हैं। फिर भी उनके फास्टैग खाते से पैसा कट जाता है और उनके पास एसएमएस पहुंच जाता है।
यह राशि भी टोल प्लाजा पर निर्धारित टैक्स की राशि से ज्यादा होती है, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायतें दर्ज कराने और एक से दो माह इंतजार करने के बाद उन्हें यह राशि वापस मिल पाती है।
Also Read : UP NEWS : 13 हजार अवैध मदरसे बंद करने की सिफारिश, SIT ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट | Nation One