NEWS : नौसेना ने पकड़ी अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स कंसाइनमेंट, 5 गिरफ्तार | Nation One
NEWS : भारतीय नौसेना ने एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान एक पाल वाली नौका से नशीली दवाओं की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को भारतीय नौसेना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के समन्वय से समुद्र में लगभग 3,300 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहे एक संदिग्ध पाल वाली नौका (डाऊ) को पकड़ा जिसकी कीमत अरबों में बताई जा रही है इसमें 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन था – जो हाल के दिनों में पकड़ा गया मात्रा के मामले में अब तक का सबसे बड़ा खेप है।
NEWS : प्रतिबंधित सामग्री को एजेंसियों को सौंप दिया गया
निगरानी मिशन पर पी8आई विमान के इनपुट के आधार पर मिशन पर तैनात जहाज को तस्करी में लगे संदिग्ध डाऊ को रोकने के लिए डायवर्ट किया गया था। पकड़ी गई नाव और चालक दल के साथ प्रतिबंधित सामग्री को भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया।
अधिकारी ने कहा, “कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भारतीय नौसेना की समन्वित प्रतिक्रिया देश के समुद्री पड़ोस में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ हमारे दृढ़ रुख को दर्शाती है।”
बता दें कि अदन की खाड़ी और अरब सागर में चल रही समुद्री सुरक्षा स्थिति के जवाब में भारतीय नौसेना ने भी विशेष बलों की तैनाती की है। नौसेना ने क्षेत्र में समुद्री डकैती रोधी अभियानों को जारी रखने के लिए अरब सागर में सी-130 विमानों से पैराड्रॉपिंग करके विशेष बलों की तैनाती की।
Also Read : NEWS : सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे जाएंगे एक हजार पेड़, विरोध में उतरे ग्रामीण | Nation One