NEWS : अर्जुन अवॉर्ड विजेता वरुण कुमार पर नाबालिग से रेस का आरोप, पढ़ें | Nation One
NEWS : अर्जुन अवॉर्ड विजेता और भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार इन दिनों मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. उन पर बेंगलुरु पुलिस ने नाबालिग से बार-बार रेप का मामला दर्ज हुआ है.
पीड़ित के मुताबिक, वरुण उससे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के बेंगलुरु सेंटर पर मिली थी, यहां दोनों की मुलाकतें दोस्ती में बदलीं और फिर वरुण ने उससे शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक खबर में बेंगलुरु पुलिस के हवाले से बताया गया, महिला की शिकायत के बाद हमने सोमवार को हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी एक्ट (POCSO)और IPC की धारा 376 के तहत (रेप) और धारा 420 (छल और बेईमानी से संपत्ति हड़पना) के तहत मामला दर्ज किया है.
NEWS : शादी का वादा किया
पीड़ित ने वरुण पर आरोप लगाया है कि उसने सोशल मीडिया पर मिलने के बाद मिलने के लिए जोर दिया था और इसके बाद वे दोस्त बन गए और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए. उसने कहा कि साल 2019 में वरुण उन्हें जयानगर, बेंगलुरु के एक होटल में ले गए और उनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए.
महिला ने पहले इसका विरोध किया था लेकिन बाद में जब उसने शादी का वादा किया तो मान गई. महिला ने कहा कि वरुण ने शादी के वादे के बाद इस 5 साल की रिलेशनशिप के दौरान वरुण ने महिला के साथ कई बार संबंध बनाए थे.
NEWS : मामला दर्ज होने के बाद वरुण फरार
इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि मामला दर्ज होने के बाद वरुण फरार हो गए हैं. लेकिन हॉकी इंडिया ने इन अटकलों को खारिज करते हुए साफ कर किया, ‘वह फरार नहीं है. वह भुवनेश्वर में टीम के साथ है.’
बता दें वरुण कुमार टोक्यो ओलंपिक में वह स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे और इन दिनों वह आगामी FIH प्रो लीग के लिए भुवनेश्वर में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में 10 फरवरी को स्पेन के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतरेगी.
वरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से आते हैं और 2017 में उन्होंने भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था. हॉकी में उनके शानदार खेल के लिए उन्हें साल 2021 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और हाल ही में उन्हें पंजाब में DSP के पद पर प्रमोशन मिला है.
Also Read : NEWS : चुनावी रैलियों में बच्चों के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग सख्त, दिए ये निर्देश | Nation One