Uttarakhand : बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगा ठंड का प्रकोप | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम कड़ाके की ठंड सता रही है। लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित है। हालांकि, दिन में चटख धूप खिल रही है
Uttarakhand : 3 हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 22 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 22 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में 3 हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
Uttarakhand : बागेश्वर में भी बर्फबारी
वहीं, 23 दिसंबर को इन तीन जिलों के साथ ही कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी बर्फबारी की संभावना है। आसपास के क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।
Also Read : Uttarakhand : चारा काट रही युवती को उठा ले गया बाघ, मौत के बाद जमकर बवाल | Nation One
Weather : अब पड़ेगी भयंकर ठंड, कोहरा- पाला और शीतलहर अलर्ट, रहें सावधान | Nation One
Weather Update : उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट | Nation One