Utarakhand GIS – मेक इन इंडिया की तरह वेड इन इंडिया बनाए – PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि कि 8 दिसंबर को देहरादून के FRI में उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया जिसमें देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हुए ।

DEHRADUN - Global investor summit

शिखर सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा संदेश दिया और कहा कि मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश, दुनिया के टॉप 3 इकॉनमी में होगा ।

पी एम मोदी ने यह भी कहा की दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से दूरी 2.5 घंटे की होने जा रही है और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन से रेल कनेक्टिविटी आसान भी होगी ।


सम्मेलन में पी एम कहा की मेक इन इंडिया की तरह वेड इन इंडिया भी चलाया जाए कि हमारे यहां माना जाता है कि शादी के जोड़े ईश्वर तय करता है । मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जोड़े अपने जीवन की यात्रा यहां आने के बजाय विदेश में क्यों जाते है ।

मेक इन इंडिया की तरह वेड इन इंडिया भी चलाया जाए । आप कुछ निवेश कर पाओ या नहीं लेकिन अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग अगले पांच साल में उत्तराखंड में करें और कहा की आने वाले 5 सालों में पांच हज़ार से ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग अगर उत्तराखंड में हुई तो प्रदेश एक नया क्षेत्र बन जाएगा ।


पीएम ने कहा कि मेरा एक संकल्प है । आने वाले कुछ समय में देश की 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने लखपति दीदी अभियान चलाया है जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सरकार द्वारा लखपति बनाया जाएगा । ताकि उनके जीवन में बदलाव लाया जा सके ।

वहीं बाबा रामदेव ने कहा की पतंजलि उत्तराखंड में 10 हजार करोड़ का निवेश करेगी और इसी के साथ 10 हज़ार लोगों को रोजगार भी मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *