सरकार जल्द लेगी ठोस फैसलेः सीएम
देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए संदेश क्लस्टर लेवल फेडरेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए स्वयं सहायता समूहो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समूहों को संगठन में बदलने की जरूरत है। हमें भीड़ के रूप में नहीं बल्कि संगठन के रूप में कार्य करना होगा। बिना मातृशक्ति के राज्य का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। राज्य सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने के लिए हर संभव सहायता देगी।
उन्होंने कहा कि परिवार के मजबूत ढांचे के लिए महिला तथा पुरुष दोनों का समान रूप से सशक्त होना आवश्यक है। राज्य के विकास में भी मातृशक्ति की अहम भूमिका है। राज्य सरकार राज्य में पलायन रोकने, स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की सुविधाए बढ़ाने के लिए बहुत गंभीरता से कार्य कर रही है। शीघ्र ही सरकार ठोस निर्णय लेगी, जिनके अच्छे परिणाम लंबे समय तक प्रभावी रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में राज्य में कई स्थानों पर आपदा की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में हम सभी को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। राज्य सरकार तथा प्रशासन पूरी तरह सतर्क तथा सक्रिय है। स्वच्छ भारत अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छता मात्र शारीरिक या भौतिक नहीं होनी चाहिए बल्कि नकारात्मक सोच से सकारात्मक विचारों की ओर जाना भी स्वच्छता है। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ जल के उपयोग की विशेष अपील करते हुए कहा कि आज पेट संबंधी 60 प्रतिशत से अधिक बीमारियां गंदे पानी के कारण होती है। हमें प्रयास करना है कि सदैव पीने के लिए स्वच्छ जल का ही उपयोग करें। ।