Onion Price Hike : त्योहारी सीजन में रुलाने लगा प्याज, 120 से 150 तक पहुंच सकता है भाव | Nation One
Onion Price News : त्योहारी सीजन और मौसम में घुलती ठंड के बीच प्याज की मांग बढ़ी तो इसके रेट में एकाएक बढ़ोतरी होने लगी। साथ में यह भी कहा जा सकता है कि भारत में चुनावों और प्याज की कीमतों के बीच कोई नाता है। पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना ) में विधान सभा चुनावों की रणभेरी के बीच पिछले पांच दिनों में प्याज की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है।
इस कारण आम लोग काफी परेशान हो लेकिन सबसे ज्यादा चिंता सत्ता पर बैठे दलों को है, जबकि विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया। आंकड़ों की मानें तो सिर्फ पांच दिनों में कीमत 35 से बढ़ कर 70 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया और अब देश के कई राज्यों में प्याज 80-100 रुपए प्रतिकिलो मिल रही है। अगले कुछ दिनों में भाव 120 से 150 रुपए प्रति किलो जाने की उम्मीद है।
Onion Price News : क्यों बढ़ रहे दाम
प्याज की बढ़ती कीमतों का मुख्य कारण जमाखोरी को बताया जा रहा है। त्योहारी सीजन में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए लगभग हर साल प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है।
Onion Price News : बजट हुआ बुरी तरह प्रभावित
गृहिणियों का कहना है कि प्याज के बढ़ते दाम ने रसोई पर बुरा प्रभाव डाला है। खाने से प्याज का तड़का गायब होने लगा है। सलाद में प्याज तो दूर की कौडी साबित हो रहा है।
Onion Price News : सरकार के पास है पर्याप्त स्टॉक, कीमत जल्द कम होने के आसार
सूत्रों के मुताबिक सरकार के पास 5 लाख टन प्याज का स्टॉक है, जिसमें 2 लाख टन बिक चुकी है। वहीं 2 लाख टन प्याज खरीदने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। इसके अलावा सरकार की बड़ा कदम उठाते हुए प्याज के एक्सपोर्ट प्राइस को 800 डॉलर प्रति टन कर दिया है।
इस कारण देश के बाहर प्याज कम ही जा पाएगी। ऐसे में हमारे देश के पास पर्याप्त स्टॉक रहेगा और मांग की पूर्ति हो सके और कीमत कंट्रोल में रहेगा। जून-जुलाई के दौरान जब टमाटर महंगे हुए थे, तब केंद्र ने बड़ा कदम उठाते हुए दूसरे राज्यों से टमाटर को सस्ते में खरीदा और महंगे होते राज्यों में कम कीमतों पर बेचा।
इसके बाद जैसे ही बारिश बंद हुई, दाम खुद-ब-खुद कंट्रोल हो गए। सरकार अब फिर यही प्लान अपनाकर बढ़ती कीमतों की कंट्रोल करने का प्रयास करेगी।
Also Read : NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी से बागी श्याम लाल पड़े भारी, फूट-फूट कर रोए कांग्रेसी | Nation One