साइबर क्राइम के खिलाफ चमोली पुलिस का जागरूकता अभियान
देहरादून
उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।चमोली की एसपी ने गौचर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित गोष्ठी में छात्राओं और शिक्षिकाओं को बताया कि साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए तथा सोशल मीडिया पर क्या सावधानियां बरती जाएं।
उन्होंने एटीएम, बैंक, इंटरनेट फ्राड आदि पर भी विस्तार से चर्चा की और सतर्क रहने की अपील की। किसी भी घटना पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने को कहा। चमोली पुलिस लंबे समय से साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक कर रही है।
ट्वीटर पर चमोली पुलिस का अभियान