मुख्यमंत्री से बोले बच्चे, बारिश होते ही डर लगता है…

  • सीएम ने ट्वीट की बच्चों की चिट्टी, अफसरों को दिए कार्रवाई के निर्देश

देहरादून


रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल, बष्टी के बच्चों ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा कि उनके स्कूल भवन को ठीक करो, नहीं तो उनकी जान को खतरा है। स्कूल भवन पिछले साल बारिश में टूटने लगा और छत कई जगह से टूटकर गिर रही है। इस वजह से उनको इस भवन में पढ़ाई करने में डर लग रहा है। मुख्यमंत्री ने बच्चों की इस चिट्ठी को अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर करते कहा कि प्राथमिक विद्यालय बस्टी -बसु केदार के छात्रों का पत्र मिला। बच्चों द्वारा उठाई गई समस्या के त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए हैं।

पांचवी कक्षा के बच्चों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी में बताया कि बारिश होते ही हमें पढ़ाई छोड़कर खुद को सुरक्षित रखने की चिंता होती है। हमारे स्कूल में छात्र संख्या भी कम हो रही है। लोग कह रहे हैं कि हम तब तक स्कूल में बच्चों को नहीं भेजेंगे, जब तक कि छत ठीक नहीं हो जाती। पहले स्कूल में 70 से अधिक छात्र थे, लेकिन अब बच्चे लगातार कम हो रहे हैं। शिक्षक और विद्यालय समिति वाले कहते हैं कि कई बार विभागों को कह चुके हैं और चिट्ठियां भेजते जा रहे हैं, अखबारों में भी छपा है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आपसे निवेदन है कि हमारे स्कूल भवन को ठीक करो, नहीं तो हमारी जान को खतरा है।

सीएम के ट्वीट

अगले ट्वीट में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों द्वारा उठाई गई समस्या जागरूकता का बहुत अच्छा उदाहरण है, लेकिन प्रशासन का काम ऐसा होना चाहिए कि बच्चों को ये ना करना पड़े।

सभी सरकारी विभागों की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि इस तरह की समस्याओं से किसी भी बच्चे की पढ़ाई में मुश्किलें न आएं ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *