Kota : 2 छात्रों की आत्महत्या से हड़कंप, अब 2 महीने तक नहीं होगा कोई टेस्ट | Nation One
Kota : राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है। बीती रात 2 छात्रों ने पढ़ाई के तनाव में आत्महत्या कर ली।
इसके बाद कोटा में कोचिंग सेंटरों की परीक्षाओं और टेस्ट दो महीने तक रोक दी गई है। इस साल कोटा में छात्रों की आत्महत्या का यह 24 वां मामला है। मतलब एक महीने में औसतन 3 छात्र जान दे रहे हैं।
Kota : दो एनईईटी उम्मीदवारों ने की आत्महत्या
कोटा पुलिस के मुताबिक, रविवार को दो एनईईटी उम्मीदवारों की आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रों की पहचान 18 वर्षीय आविष्कार शंबाजी कासले और द्वितीय वर्ष के छात्र आदर्श राज के रूप में की गई।
आविष्कार ने परीक्षा लिखने के कुछ मिनट बाद लगभग 3.15 बजे कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। संस्थान के कर्मचारी उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
NEWS : Instagram पर सुसाइड प्वाइंट ढूंढ रही थी लड़की, Meta-पुलिस ने बचा ली जान | Nation One
UP NEWS : सीएम योगी ने 233 अभ्यर्थियों को खेल कोटे से बांटा नियुक्ति पत्र | Nation One