Uttarakhand : शादी के पांच दिन बाद दुल्हन जेवर और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार, पढ़ें | Nation One
Uttarakhand : शादी के बाद प्रेमी के साथ भागने के मामले कई बार सामने आए हैं। इस तरह के मामलों में लव अफेयर का लिंक होता है। एक मामला काशीपुर से सामने आया है। शादी के पांच दिन बाद दुल्हन अपने सुसराल से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई।
शादी से पहले उसका एक प्रेमी था और दूल्हन उसी के साथ भागी लेकिन पकड़ी गई। हालांकि पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद दुल्हन ने प्रेमी पर दवाब बनाने की बात कही।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल निवासी इसरार अहमद ने कोतवाली में तहरीर दी कि उसके बेटे इकरार अहमद का निकाह विगत 21 जून 2023 को तय्यबा उर्फ आयशा के साथ हुआ। शादी के महज 5 दिन बाद ही दुल्हन करीब 9 तोले आभूषण और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।
Uttarakhand : काशीपुर के पास गिरफ्तार
तहरीर मिलने के बाद कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को सौंपी। इस दौरान जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तय्यबा बिजनौर निवासी फरमान से प्रेम करती थी। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने दोनों को ढेला पुल काशीपुर के पास गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी फरमान ने बताया हम दोनों के पास शादी तथा घूमने के लिए रुपये नहीं थे। वहीं तय्यबा ने कहा कि फरमान ने उसे भागने के लिए उकसाया और रुपए लेकर फरार होने का दवाब बनाया।
Uttarakhand : जेवरात व नकदी लेकर बिजनौर भाग गई
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह फरमान से शादी करना चाहती थी। लेकिन शादी कहीं और तय हो गई। इसके बाद फरमान ने एक योजना बनाई कि शादी कर लो और शादी के दूसरे दिन सारे जेवरात व नकदी लेकर उसके पास भाग आंऊ। योजना के तहत युवती ने शादी कर ली और मौका पाकर वहां से जेवरात व नकदी लेकर बिजनौर भाग गई।
जहां से वह फरमान के साथ चंडीगढ़ चली गई। जहां मौज मस्ती करते हुए रुपये खत्म होने पर उन्होंने धीरे-धीरे जेवरात को बेचना शुरू कर दिया। आज भी वह लोग जेवरात बेचने यहां आए थे और उससे मिलने वाले रुपयों के साथ चेन्नई भागने वाले थे। लेकिन पुलिस ने पहले की पकड़ लिया।
Also Read : NEWS : फिर टमाटर की कीमतें छूने लगी आसमान, रेट पहुंचा 250 रुपये किलो के पार | Nation One