Uttarakhand : सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक बनेगी फोरलेन सड़क, पढ़ें | Nation One
Uttarakhand की राजधानी देहरादून में लगातार निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी कडी में अब सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक सड़क फोरलेन बनाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने खाका तैयार कर लिया है।
साथ ही कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त करने के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है। इस इलाके में अक्सर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। लेकिन, फोरलेन बनने के बाद यहां जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
Uttarakhand : नए आढ़त बाजार का प्रोजेक्ट कैबिनेट में पेश किया जाएगा
वहीं, सहारनपुर चौक से रेलवे स्टेशन के बीच बसे आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के लिए वित्त विभाग से हरी झंडी मिल चुकी है। देहरादून के यातायात में सालों से आढ़त बाजार बड़ी बाधा बना हुआ है । जिसे रेलवे स्टेशन से शिफ्ट करने पर पिछले पांच महीने से कसरत चल रही है।
ऐसे में वित्त विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद अब नए आढ़त बाजार का प्रोजेक्ट कैबिनेट में पेश किया जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही आढ़त बाजार शिफ्ट करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
Uttarakhand : सड़क का चौड़ीकरण
इसी प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। लोक निर्माण विबाग ने इसका सर्वे पूरा कर लिया है । अब कंसल्टेंट एजेंसी नियुक्त होते ही सड़क का डिजाइन तैयार किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया, अभी यह सड़क 15 से 18 मीटर चौड़ी है। अर्बन मोबिलिटी प्लान के मानकों के तहत इसे 24 मीटर चौड़ा कर फोरलेन बनाया जाएगा।
Also Read : UP News : 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में लगाई लंबी छलांग : CM योगी | Nation One