NEWS : कानूनी विवाद में फंसी ’72 हूरें’, निर्माता-निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज | Nation One
NEWS : केरला स्टोरी और कश्मीर फाइल्स के बाद अब आतंकवाद पर एक और फिल्म 72 हूरें रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म कानूनी विवाद से घिर गई है।
फिल्म के निर्माता और निर्देशकों पर धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
NEWS : 72 हूरें के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज
सय्यद अरिफाली महमूदअली नाम के एक व्यक्ति ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में 72 हूरें के निर्देशक संजय पुरन सिंह और निर्माता के खिलाफ, उनके धर्म का अपमान करे, भेदभाव करने, नफरत को बढ़ावा देने और जनता के बीच मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
NEWS : फिल्म में दिखाए सीन को लेकर एक समुदाय जता रहा आपत्ति
बता दें कि, ये फिल्म आतंकवाद पर आधारित है। जिसकी कहानी एक आतंकी कैंप के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में जो दिखाया गया है उससे कई लोगों को आपत्ति है और इसको लेकर कहा जा रहा है ये फिल्म देश में नफरत बढ़ाने का काम कर रही है। फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Also Read : NEWS : शाहरुख खान के साथ शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, करवानी पड़ी सर्जरी | Nation One