Uttarakhand : लोन दिलाने के नाम पर महिला से 37 लाख की धोखाधड़ी आरोपी अलीगढ़ से गिरफ्तार | Nation One
Uttarakhand : पुलिस ने महिला से 37 लाख रुपये की ठगी का खुलासा कर आरोपी को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। महिला के साथ लोन दिलाने के नाम पर यह ठगी हुई थी।
कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी ने बताया जनवरी माह में देवकी बमेठा पत्नी यतेन्द्र कुमार निवासी आनन्दपुरी फेज 2 नवाबी रोड ने हल्द्वानी पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया अपने फार्म के नाम पर 7 करोड़ के ऑडिट लिमिट बनाने के नाम पर हल्द्वानी में सुषमा हलदार, रामकिशन, मनोज कुमार, संजय कुमार के द्वारा संपर्क किया।
जिन्होंने अपने आप को बैंक कर्मी बताया, लेकिन, महिला को लोन देने के बजाय आरोपियों ने महिला के साथ 37 लाख 60 हजार की धोखाधड़ी कर दी।
Uttarakhand : इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की बैंक अकाउंट व संदिग्धों की डिटेल प्राप्त के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीमों को मुम्बई, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान में भेजा गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली आखिरकार मुख्य आरोपी संजय कुमार उर्फ संदीप को थाना अकराबाद, जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली प्रभारी चौधरी ने कहा फरार तीनों अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
Also Read : NEWS : पहले भगवान के सामने जोड़े हाथ, फिर मंदिर पर चला बुलडोजर | Nation One