NEWS : पहले भगवान के सामने जोड़े हाथ, फिर मंदिर पर चला बुलडोजर | Nation One
NEWS : राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में सुबह-सुबह अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां एक दरगाह और मंदिर सड़क पर थी, जिस कारण रोज लंबा जाम लगता था।
इसे हटाने की मांग काफी पहले से की जा रही थी। जिसके बाद रविवार सुबह-सुबह पीडब्ल्यूडी की टीम भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और दोंनो को हटाने का काम शुरू किया। पहले दरगाह हटाई गई और उसके बाद मंदिर।
मंदिर और दरगाह हटाए जाने की कार्रवाई पर कुछ लोग प्रशासन के साथ दिखे तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। लोगों के संभावित विरोध से निपटने के लिए मौके पर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की भारी तैनाती की गई थी।
NEWS : ADCP ने भगवान के सामने जोड़े हाथ
रविवार सुबह भजनपुरा इलाके में जिस दरगाह को हटाया गया बताया जाता है कि वह करीब तीन दशक पुराना था। दरगाह हटाने के बाद बजरंग बली के मंदिर को हटाया गया।
मंदिर पर बुलडोजर चलने से पहले दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने पहले खुद पूजा-अर्चना की, फिर आरती के बाद मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी दर्जनों जवान मौजूद थे।
NEWS : सड़क चौड़ा होने के लिए तोड़ा गया
कार्रवाई के बारे में DCP नॉर्थ ईस्ट जॉय एन तिर्की ने बताया कि भजनपुरा चौक पर एक हनुमान मंदिर और सड़क के दूसरी तरफ एक मजार था।
दिल्ली की धार्मिक समिति ने फैसला लिया था कि इन दोनों को हटाया जाएगा क्योंकि सड़क चौड़ा होना है। यहां के स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से कुछ समय की मांग की थी। आज हमने सभी के साथ बातचीत कर दोनों स्ट्रक्चर को हटाया है। इसमें सभी का सहयोग मिला।
NEWS : राजनीति गरमाई, केजरीवाल की मंत्री का LG पर तीखा हमला
इधर मंदिर तोड़े जाने पर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। दिल्ली की PWD मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर मंदिर तोड़े जाने के आदेश को वापस लेने की मांग की है।
आतिशी ने पत्र में लिखा, “मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों के साथ जनता की आस्था जुड़ी होती है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह है कि आप 11 मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का अपना निर्णय वापस लें ताकि दिल्ली के लोगों की धार्मिक आस्था आहत न हो।”
NEWS : धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाएः आतिशी
मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “LG साहब: मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें।
परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है। मेरा आपसे पुनः निवेदन है की दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए। इन से लोगों की आस्था जुड़ी है।
NEWS : गैर कानूनी या अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थल तोड़े जा रहे
मालूम हो कि दिल्ली में उपराज्यपाल के आदेश पर उन धार्मिक स्थलों को हटाया जा रहा है जो गैर कानूनी तरीके से बनाए गए हैं। या फिर धार्मिक संगठनों द्वारा अतिक्रमण किया गया है।
इस कार्रवाई का कई जगह लोगों ने विरोध भी किया है। अब आप सरकार इस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। देखना है कि आगे इस मामले में क्या होता है।
Also Read : UP News : CM योगी ने 76 परिवारों को सौंपी फ्लैटों की चाबियां, कभी था अतीक अहमद का कब्जा | Nation One