Uttarakhand निवास में निर्माण कार्यों में देरी पर भड़के मुख्य सचिव, पढ़ें | Nation One

Uttarakhand : मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने नई दिल्ली स्थित निर्माणाधीन “उत्तराखण्ड निवास” के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने “उत्तराखण्ड निवास” निर्माण कार्यों को लेकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निरीक्षण उपरांत दिशा-निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर बिंदुवार आख्या प्रेषित की जाये।

साथ ही गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि निर्माणाधीन भवन “उत्तराखण्ड निवास” में भूतल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे।

Uttarakhand : NEWS : पुरोला में अब पुरुष नहीं करेंगे महिलाओं की हेयर कटिंग और फेशियल, पढ़ें वजह | Nation One

भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जा रहा है। यह पांच सितारा ग्रीन भवन है और इसका अपना सीवेज सोधन संयंत्र होगा। भवन में 50 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है।

इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा, उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिशासी अभियन्ता राकेश चंद तिवारी, परियोजना प्रबंधक योगेश कुमार, सहायक अभियंता हरीश चंद जोशी व आर्किटेक्ट सचिन अग्रवाल उपस्थित थे।

Also Read : Uttarakhand : भ्रष्टाचार पर CM धामी का करारा प्रहार, पढ़ें | Nation One

Uttarakhand : ‘श्री कैंची धाम’ के नाम से जाना जाएगा ये तहसील, CM धामी ने की घोषणा | Nation One