मनीषा बोरा ने पेश की मिसाल, बनी Uttarakhand की पहली फूड डिलीवरी गर्ल | Nation One

Uttarakhand : कहते हैं ना कोई काम बड़ा और कोई काम छोटा नहीं होता । जो काम परेशानियों को दूर करें वो ही सबसे बड़ा धर्म है। एक महिला ने अपने काम से पूरे उत्तराखंड को प्रेरित किया है।

महिला ने अपने बच्चों के लिए समाज को पीछे छोड़ा और फूड डिलीवरी करने का काम शुरू कर दिया। वैसे लोग डिलीवरी बॉय कहते हैं लेकिन मनीषा की एंट्री ने डिलीवरी गर्ल नाम को भी जन्म दे दिया है।

रुद्रपुर की मनीषा बोरा की चर्चा सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से हो रही है। वो शहर में फूड डिलीवरी गर्ल के तौर पर काम कर रही हैं। उत्तराखंड के जनपद चंपावत टनकपुर की रहने वाली मनीषा बोरा ने उत्तराखंड़ के कई लोगों की आंखे खोल दी हैं जिन्हे लगता है कि ये काम छोटा है।

Also Read : Zomato – Swiggy Prices: फूड-डिलीवरी ऐप Zomato, Swiggy टेक्निकल समस्याओं की वजह से डाउन, ट्विटर ने मजेदार मीम्स से दिया जवाब | Nation One

Uttarakhand : लोगों की जुबान पर छाया मनीषा का नाम

मनीषा ने लोगों की जुबान पर डिलीवरी गर्ल नाम लाया है। उन्होंने लड़कियों के लिए मिसाल पेश की है जो कि समाज और परिवार के वजह से इस तरह के मौको से दूर भाग जाती है। मनीषा डिलवरी करके अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रही है।

जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले के टनकपुर की रहने वाली मनीषा बोरा दो महीने पहले काम खोजने के लिए रुद्रपुर आई थी। उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली लेकिन उन्होंने रोजगार का ठिकाना खोज लिया।

एक दिन स्विगी से जुड़े युवक से कंपनी के बारे में जानकारी ली। फिर स्विगी से जुड़कर अपनी सेवाएं देने लगी। मनीषा करीब डेढ़ महीने से डिलीवरी काम कर रही है। उन्होंने अपनी बेटियों के खातिर इस काम को चुना।

Also Read : Swiggy Food Delivery : कस्टमर ने मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाना लेने से किया इनकार, बवाल | Nation One