Crime : संजीव जीवा की पत्नी ने खटखटाया SC का दरवाजा, की ये मांग | Nation One
Crime : यूपी की राजधानी लखनऊ कोर्ट में बीते बुधवार को मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर सजीव जीवा की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी ने आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उन्होंने अपनी याचिका में मांग की है कि उसके पति की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है, इसलिए पुलिस की गिरफ्तारी से राहत दी जाए।
साथ ही, कहा कि संजीव जीवा की हत्या में शामिल होने के लिए भी अनुमति दी जाए। पायल के खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट आज ही इस मामले की सुनवाई करेगा।
Crime : यूपी सरकार ने पायल माहेश्वरी की अर्जी पर दी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने पर कोई आपत्ति नहीं जताई है।
हालांकि, सरकार की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि पायल माहेश्वरी को कोई और राहत ना प्रदान की जाए। वहीं, कोर्ट ने पायल को अपनी याचिका की कॉपी यूपी सरकार को देने को कहा है।
बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Crime : सीएम योगी घायल बच्ची से मिले
इस फायरिंग की घटना में दो अन्य लोगों को भी गोली लगी थी, जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। इसको लखनऊ के केजीएमयू के अस्पताल में भर्ती कराया है।
गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायल बच्ची से केजीएमयू अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की है।
इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्ची को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई जाएं। इस गोलीकांड में बच्ची की मां को भी चोटें लगी थी।
Crime : हमलावर को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया
संजीव जीवा पर गोली चलाने वाले हमलावर को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने वकील की ड्रेस पहन रखी थी और उसने छह गोलियां चलाईं थी। आरोपित की पहचान विजय के रूप में हुई है। वह यूपी के
जौनपुर के केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर सर्की गांव का निवासी है। वहीं वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Also Read : Crime : मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या | Nation One