Delhi Metro में अब नहीं होंगी ‘अश्लील हरकतें’, जानें DMRC और पुलिस का एक्शन प्लान | Nation One
Delhi Metro : राजधानी दिल्ली से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के दिल्ली मेट्रो के कोचों में अब पुलिस और DMRC के वर्दीधारी सुरक्षाकर्मी गश्त करेंगे। दरअसल मेट्रो में सवारियों के वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यह फैसला किया है।
पता हो कि, कुछ दिनों पहले मेट्रो में बिकनी पहनकर एक युवती मेट्रो में सफर करती हुई नजर आई थी। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर तरफ इसकी आलोचना हुई थी।
वहीं सोशल मीडिया पर सामने आए नवीनतम वीडियो में मेट्रो कोच के फर्श पर बैठे एक जोड़े को कथित तौर पर किस करते हुए दिखाया गया है। इसके बाद DMRC ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी अश्लील गतिविधियों में शामिल होने से बचें।
Delhi Metro : मेट्रो कोचों के अंदर गश्त बढ़ाई जाए
सूत्रों ने कहा कि, हाल ही में DMRC ने दिल्ली पुलिस को लिखा था कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों और मेट्रो कोचों के अंदर गश्त बढ़ाई जाए।
गौरतलब है कि, इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता से जुड़े वीडियो के वायरल होने का सिलसिला खत्म नहीं होने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नए दिशा-निर्देश जारी किए थे।
इसके तहत यात्रियों से सफर के दौरान मर्यादित पोशाक और बर्ताव करने की अपील की गई थी। सफर में अश्लील हरकतों की सूचना मेट्रो या CISF को देने का अनुरोध किया गया था, ताकि कोई कार्रवाई हो सके।
Also Read : 10 जनवरी : जानें कोरोना वायरस पर अब तक के 10 बड़े अपडेट्स | Nation One