Twitter : CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk, महिला के हाथ में होगी कंपनी की कमान | Nation One
Twitter : पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर को नया सीईओ मिलने वाला है। साल 2022 में ट्विटर को खरीदने के बाद से खुद एलन मस्क प्लेटफॉर्म के सीईओ बन हुए थे, लेकिन उन्होंने इस पद को छोड़ने की घोषणा कर दी है। अब यूजर्स के सामने चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर अब कौन होगा ट्विटर का नया सीईओ ।
ट्विटर बॉस ने कहा है कि उन्होंने ट्विटर की देखभाल के लिए किसी और को ढूंढ लिया है। दूसरे शब्दों में कहें तो मस्क ने ट्विटर के लिए नया सीईओ भी खोज लिया है। हालांकि, नए ट्विटर सीईओ का नाम अब तक ऑफिशियली सामने नहीं आया है, लेकिन एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।
मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए एक नया सीईओ खोज लिया है। वह 6 हफ्ते के भीतर पदभार संभाल लेंगी। उन्होंने आगे बताया कि इस्तीफा देने के बाद उनकी भूमिका एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के तौर पर रहेगी।
बता दें कि एलन मस्क लंबे समय से ट्विटर के लिए सीईओ की तलाश कर रहे थे। 15 फरवरी के दिन एलन मस्क ने अपने डॉग फ्लोकी की फोटोज शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्विटर को नया सीईओ मिल गया है।
Twitter : कौन होगा ट्विटर का नया सीईओ
एलन मस्क के ट्विटर सीईओ एक महिला होने के संकेत के बाद कई नाम सामने आ रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई सीईओ बन सकती हैं, जो वर्तमान में NBC यूनिवर्सल की टॉप ऐडवर्टाइजिंग सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं।
याकारिनो मीडिया उद्योग में एक जानी मानी हस्ती हैं। वह 20 से अधिक वर्षों से NBCUniversal के साथ हैं और विभिन्न प्रकार के नेतृत्व पदों पर कार्य कर चुकी हैं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल यह रिपोर्ट करने वाले पहले प्रकाशनों में से एक है कि याकारिनो ट्विटर के नए सीईओ बनने के लिए दावा कर रहे हैं। हालांकि, NBCUniversal की ओर से कोई पुष्टि जारी नहीं की गई है।
Twitter : एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा ट्विटर
बता दें कि टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ऑफिशियली 44 बिलियन डॉलर में 27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर को खरीदा था।
टेकओवर के तुरंत बाद ही उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ और जनरल काउंसिल सहित कई शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया।
इसके अलावा मस्क ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है, उन्होंने 75 प्रतिशत ट्विटर कार्यबल को निकाल दिया। साथ ही ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन जैसे कई बदलाव भी किए।
Also Read : Twitter ने वेरिफाइड अकाउंट से हटाए ब्लू टिक, CM योगी, कोहली, सलमान के अकाउंट्स भी शामिल | Nation One