Politics : आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- जल्द गिरेगी शिंदे सरकार, पढ़ें | Nation One
Politics : महाराष्ट्र दिवस के मौके पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने शिंदे सरकार को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं लिखकर दे सकता हूं, शिंदे सरकार जल्द ही गिरने वाली है।
आदित्य ने कहा कि ये बस कुछ दिनों का खेल है, शिंदे सरकार अब नहीं चल सकेगी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले 10 से 15 सालों में मुंबई का महत्व कम करने की कोशिश हुई है। कृषि बाजार उत्पन्न समिति के नतीजे इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं कि महाराष्ट्र की जनता गद्दारों का साथ कभी नहीं देगी।
Politics : हमने कभी विकास का विरोध नहीं किया- आदित्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी सोमवार को मुंबई के बीकेसी में एमवीए की रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कई बड़े दावे किए हैं।
उन्होंने कहा कि 70 फीसदी सीटों पर हमने जीत हासिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने बारसु रिफाइनरी के मुद्दे पर कहा कि विकास कार्यों को लेकर हमने विरोध नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोगों की बात सुननी चाहिए।
Politics : अजित पवार का सीएम शिंदे पर निशाना
बता दें कि इस समारोह में एनसीपी नेता अजित पवार भी उपस्थित थे। हाल ही में अजीत पवार की बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थी, लेकिन उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया था। इस रैली में अजीत ने बीएमसी चुनाव को लेकर कहा कि सरकार चुनाव करवाने से क्यों डर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई महा नगरपालिका का बजट देश के कई राज्यों के बजट के समान है। 10 महीने बीतने के बाद अभी तक मुंबई महानगर पालिका चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।
उन्होंने आगे कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे को ये भी पता नहीं है कि देश का प्रधानमंत्री कौन है और राष्ट्रपति कौन है। हाल ही में मुख्यमंत्री शिंदे ने द्रौपदी मुर्मू को प्रधानमंत्री बताया था।
Also Read : Politics : “सांप तो भगवान शिव के गले की शोभा….”, खरगे के बयान पर PM मोदी का करारा जवाब | Nation One