Kedarnath Yatra 2023: 20 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर, केदारनाथ धाम के खुले कपाट
Kedarnath Yatra 2023 : उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 का आगाज 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हो गया है. चार धाम यात्रा की उत्तराखंड में शुरूआत हो चुकी है.
वहीं केदारनाथ धाम के कपाट भी आज यानी 25 अप्रैल को सुबह ठीक 6:20 पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों के दर्शन हेतू खोल दिए गए हैं.
Kedarnath Yatra 2023
इस दौरान मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया. मंदिर का मुख्यद्वार खोलते हुए केदारनाथ की रावल भीमाशंकर लिंग एवं मुख्य पुजारी शिवलिंग ने मंदिर के अंदर प्रेवश किया.
मंदिर के कपाट जिस वक्त खोले गए उस समय वहां करीब आठ हजार श्रद्धालु मौजूद रहे. यूपी, दिल्ली-एनसीआर और एमपी सहित देश के अलग-अलग राज्यों से कई तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए और इस क्षण के साक्षी बने.
Kedarnath Yatra 2023
अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे. कपाट खुलते समय सेना के बैंड तथा भजन कीर्तन एवं जय श्री केदार के उदघोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा.
कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशानिर्देश पर तीर्थयात्रियों पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. बता दें पिछले कई दिनों से केदारनाथ धाम में मौसम खराब है.
बारिश और बर्फबारी के बीच प्रशासन ने कड़ी मेहनत करते हुए पैदल मार्ग पर रास्ता बनाया है. वहीं मौसम विभाग द्वार 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने से राज्य सरकार ने रविवार को केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया.
यात्रियों को फिलहाल ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित कई जगहों पर ठहरने को कहा जा रहा है. केदारनाथ धाम में रूक-रूक कर हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्रद्धालुओं से अपील की है.
उन्होंने यात्रा शुरू करने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करने और प्रतिकूल मौसमी दशाओं के मद्देनजर केदारनाथ धाम में निवास की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने की अपील की है.
विदित हो केदारनाथ धाम के कपाट आज यानी 25 अप्रैल को खुल रहे हैं, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को पूर्ण विधि विधान के साथ खोले जाएंगे.