UP News : अतीक-अशरफ की मौत के बाद CM योगी का बड़ा बयान, कह दी ये बात | Nation One
UP News : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद-अशरफ की लाइव टीवी पर हत्या कर दी गई। यह घटना 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे की है। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है।
UP News : यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकते है
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था पर कहा, “पहले कुछ लोगों से लोग डरते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है। पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब थी। साल 2017 से पहले प्रदेश में दंगे होते थे। यूपी में अब माफिया किसी को डरा नहीं सकते है।”
सीएम योगी ने आगे कहा, राज्य में अब दंगे नहीं होते हैं। पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। लेकिन 2017 से लेकर 2023 में एक भी दंगा यूपी में नहीं हुआ। एक बार भी कर्फ्यू यूपी में नहीं लगा। यह निवेश के लिए सबसे अनुकूल अवसर होता है। अब कोई पेशवर अपराधी या अपराधी या माफिया की को धमका नहीं सकता है।
दअरसल, वह लखनऊ और हरदोई के बीच बनने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र ओर यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यह बयान दिए हैं। केंन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यक्रम में मौजूद थे।
Also Read : UP News : अतीक-अशरफ की हत्या के बाद CM योगी की बढ़ाई सुरक्षा! SIT करेगी हत्याकांड की जांच | Nation One