Delhi Liquor Case : शराब घोटाले मामले में केजरीवाल से होगी पूछताछ, CBI ने भेजा समन | Nation One
Delhi Liquor Case : दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच अब सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अब इस मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी।
केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सीबीआई के सामने पेश होने का समन जारी हुआ है। इस मुद्दे पर आज शाम 6 बजे AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं।
गौरतलब है कि, इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया से CBI और प्रवर्तन निदेशालय लगातार पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है अब दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी इस मामले में सीबीआई कुछ अहम राज उगलवाने का प्रयास करेगी। इसलिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजा है।
Delhi Liquor Case : AAP को मिले राष्ट्रीय दर्जे से केंद्र दबाव में
आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सीबीआई पूछताछ में अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली में कथित शराब घोटाले पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, वह इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘अत्याचार का अंत जरूर होगा’।