
Beauty Tips : गर्मियों में इन टिप्स के साथ रखें स्किन का ख्याल, चमक उठेगा आपका चेहरा | Nation One
Beauty Tips : गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। तेज धूप और उमस से भरी चिपचिपी गर्मी किसी भी इंसान को पसंद नहीं होती है। ऐसे मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है।
इस मौसम में स्किन को चमकदार बनाए रखना बहुत मुश्किल काम होता है, गर्मी के मौसम में पसीना, धूल और प्रदूषण स्किन को खराब कर देते हैं।
जिससे धीरे-धीरे कई अन्य स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में आप अपनी स्किन की देखभाल कैसे करेंगे।
Beauty Tips : गर्मियों में स्किन की देखभाल का ऐसे रखें ख्याल
- पर्याप्त पानी पिएं: गर्मी के मौसम में इंसान को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। आपकी यह आदत स्किन के साथ सेहत के लिए भी बहुत अच्छी साबित होगी। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपकी त्वचा चमकदार बनी रहती है।
पानी शरीर और स्किन को डिहाइड्रेट होने से बचाता है, ऐसे में एक व्यक्ति को एक दिन में कम से कम 6 से 7 लीटर पानी पीना चाहिए।
- चेहरे को ठंडे पानी से धोएं: गर्मियों के मौसम में कहीं बाहर से घर आने के बाद या जब भी जरूरत महसूस हो चेहरे को ठंडे पानी से जरूर धोना चाहिए। साथ ही हफ्ते में कम से कम 2 बार चेहरे को स्क्रब करना चाहिए। इससे चेहरे में जमा धूल, पसीना, प्रदूषण धूल जाते हैं और चेहरा ग्लोइंग बना रहता है।
Beauty Tips
- सनस्क्रीन लगाना न भूलें: सर्दियां हो या गर्मियां इंसान को सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर मौसम में करना चाहिए। गर्मियों में तो खासकर जब भी आप घर से बाहर निकलें तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
इससे सूरज से निकलने वाली खतरनाक अल्ट्रावॉयलेट किरणों से हमारी स्किन को सुरक्षित रखती है। सनस्क्रीन के इस्तेमाल से धूप के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सकता है।
- हरी सब्जियों का सेवन: गर्मियों में हरी पत्तेदार सब्जियां खानी चाहिए। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती, साथ ही शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। जिसके कारण स्किन चमकदार बनी रहती है।
- फलों का सेवन: शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए आप मौसमी फलों जैसे अंगूर, तरबूज, आम, संतरा आदि का सेवन कर सकते हैं। इन फलों में भरपूर मात्रा में पानी होता है, यह स्किन के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत बेहतरीन होता है।
6.केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल: कई बार हम स्किन पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन प्रोडक्ट्स के लगातार इस्तेमाल से स्किन को बहुत नुकसान होता है।
Also Read : Beauty Tips : चेहरे पर इस्तेमाल करें ये होममेड फेसपैक, चांद सा चमकेगा आपका चेहरा | Nation One