Politics : PM मोदी की डिग्री मामले में CM केजरीवाल को झटका, हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना | Nation One
Politics : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल निरंतर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर है। इतना ही नहीं आप संयोजक केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर निरंतर प्रश्न उठा रहे है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में प्रधानमंत्री की शिक्षा पर सवालिया निशाना भी उठा दिया था। इतना ही नहीं यहां तक कह दिया था कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ लिखा होना चाहिए।
Politics : सवाल उठना केजरीवाल को भारी पड़ गया
इसी दौरान पीएम मोदी की एमए डिग्री सवाल उठना केजरीवाल को भारी पड़ गया है। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगा दिया गया है। इसके साथ प्रधानमंत्री की एमए डिग्री दिखाए जाने के केंद्रीय सूचना आयोग के निर्देश को गुजरात हाईकोर्ट ने सिरे से खारिज भी कर डाला है।
Politics : बचकानी या गैर जिम्मेदारना जिज्ञासा
इसके पहले ख़बरें थी कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश सीनियर एडवोकेट पर पर्सी कविना ने बोला था कि इसमें कोई बचकानी या गैर जिम्मेदारना जिज्ञासा बिलकुल भी देखने के लिए नहीं मिली है, जैसा कि जानकारी दी जा रही है। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि गुजरात यूनिवर्सिटी ने इसको चैलेंज ही क्यों किया, जबकि इससे उनके किसी भी अधिकार पर फर्क नहीं पड़ता है। एडवोकेट कविना ने कहा कि मेरे मित्र SG तुषार मेहता ने कहा कि पीएम मोदी की डिग्री इंटरनेट पर मौजूद है… यह सही नहीं है।
Also Read : Politics : LG ऑफिस और दिल्ली सरकार में फिर नोकझोंक, इस बार ये है वजह | Nation One