हेलो सीएम सर, हमारे स्कूल में टीचर नहीं हैं
देहरादून
चमोली जिले के घाट ब्लाक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कांडईमाणखी में मुख्य विषयों के शिक्षकों की तैनाती नहीं होने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रा गायत्री कठैत ने कॉलेज में शिक्षकों की कमी से अवगत कराने के लिए सीधे मुख्यमंत्री को फोन कर दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रा की बात सुनी और शिक्षा सचिव को तत्काल मुख्य विषयों के अध्यापक तैनात करने के निर्देश दिए। सीएम ने गायत्री को उनकी इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने गायत्री को भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।