
Business News : मस्क की राह पर जुकरबर्ग, अब Facebook पर भी ब्लू टिक के लिए लगेगा पैसा | Nation One
Business News : ट्विटर के बॉस एलन मस्क के कदम पर चलते हुए फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भी ‘फ्री फोकट’ की सर्विसेज बंद करने का ऐलान किया है। यानी ट्विटर के बाद अब जिनको भी फेसबुक पर ब्लू टिक चाहिए, उन्हें पैसा देना होगा।
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी। जुकरबर्ग ने लिखा, गुडमार्निंग और न्यू प्रॉडक्ट एनाउंसमेंट ‘इसी हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको ब्लू टिक मिल जाएगा और अकाउंट वेरिफाई करवा सकेंगे।
अकाउंट को एक्सट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी। यह नई सर्विस प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। मेटा वेरिफाइड वेब पर $11.99/मंथ या iOS पर $14.99/मंथ से स्टार्ट होता है। हम इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में और जल्द ही अन्य देशों में रोल आउट करेंगे।
Business News : सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे जुकरबर्ग
ट्विटर ब्लू टिक दिसंबर, 2022 में लॉन्च किया गया था। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने भारत में भी अब सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी है।
भारत में ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए यूजर को 650 रुपए प्रति महीना भरना होगा। वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू के लिए 650 रुपए हर महीने, जबकि मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए प्रति महीने शुल्क देना होगा।
बता दें कि ट्विटर इस वक्त ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए अपने यूजर्स से हर महीने 8 डॉलर चार्ज करता है। एक वैरिफिकेशन बैज और अन्य फायदे भी इससे मिलते हैं। IOS या एंड्रॉयड यूजर्स हर महीने 11 डॉलर रुपए पेड करते हैं।
फिलहाल अभी यह सुविधा यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, यूके, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और पुर्तगाल में दी जा रही है। एलन मस्क के कंपनी टेकओवर के बाद पिछले साल ही नवंबर में यहकंफर्म किया था कि जल्द ही यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।
Business News : क्या इंस्टाग्राम पर भी पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक
ट्विटर की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को पैसे देकर ब्लू वेरिफेशन बैज दिया जा सकता है। इंस्टाग्राम भी अपने नोटेबल यूजर्स को ब्लू टिक वैरिफिकेशन देता है।
अब तक इंस्टाग्राम पर यह बैज कंपनी खुद वैरिफिकेशन के बाद देती है, लेकिन अब रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुज़ी की तरफ से दिए गए एक कोड के अनुसार पता चला है कि इंस्टाग्राम में बहुत जल्द ब्लू बैज के लिए पेड वेरिफिकेशन फीचर एड कर सकता है।
Also Read : Business News : अब चॉकलेट भी बेचेगी रिलायंस, 74 करोड़ में खरीदी यह कंपनी | Nation One