NEWS : विवादों के बीच धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़ें | Nation One
NEWS : विवादों के बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। शास्त्री के मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर जिला निवासी चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा कॉल आया था। पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिले के बमीठा थाना इलाके के गढ़ा गांव में रहने वाले लोकेश गर्ग (27 साल) बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई हैं। बीते रविवार की रात 9:15 बजे पर अज्ञात का कॉल आया। रिसीव करने पर दूसरी तरफ से शख्स बोला कि धीरेंद्र से बात कराओ।
जब लोकेश गर्ग ने कहा कि कौन धीरेंद्र ? तो कॉल करने वाले ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। इसके जवाब में लोकेश बोले कि हामरी उन तक पहुंच नहीं है। बात करा पाना आसान नहीं है। यह सुन दूसरी तरफ से शख्स बोला कि मेरा नाम अमर सिंह है। तुम धीरेंद्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया। फरियादी की शिकायत पर बमीठा थाना पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
NEWS : अंधविश्वास फैलाने का आरोप
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात हो चुके छतरपुर जिले (मध्य प्रदेश) के गढ़ा गांव निवासी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एक कार्यक्रम के दौरान चमत्कार करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया था।
इसको लेकर पुलिस को केस दर्ज करने की दरख्वास्त दी गई थी। इस समिति का दावा था कि धीरेंद्र शास्त्री एफआईआर के डर से दो दिन पहले ही कथा को समाप्त कर नागपुर से चले गए। इसके बाद से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पक्ष और विपक्ष में सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन जगत में बहस छिड़ गई।
उधर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी सफाई में कहा कि बागेश्वर धाम पर होने जा रहे एक बड़े उत्सव के चलते वह अपनी प्रस्तावित तीन कथाओं में से 2-2 दिन कम कर रहे हैं। बता दें कि नागपुर के बाद उनकी कथा छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हो रही है। यहां भी शास्त्री ने मीडिया के सामने चमत्कार दिखाने का दावा किया।
Also Read : Bageshwar Dham में मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, सुल्ताना से बनी शुभी | Nation One