Kanjhawala Case में आया नया मोड़, स्कूटी पर थी एक और लड़की, किया जएगा बयान दर्ज | Nation One
Kanjhawala Case : बाहरी दिल्ली के कंझावला में कार से घसीट कर 20 वर्षीय युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि उस रात उसके साथ एक और महिला थी।
सूत्रों ने बताया कि युवती के साथ एक और लड़की थी और स्कूटी पर पीछे बैठी थी। अब पुलिस टीम किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए पूरी घटना की टाइमलाइन तैयार करने के लिए उसका बयान दर्ज करेगी। उसका बयान अभियोजन पक्ष के लिए अहम होगा।
सामने आए नए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पीड़िता स्कूटी के पास मौजूद है और दूसरी लड़की उसके साथ है। इसमें जैसे ही स्कूटी स्टार्ट हुई, पीड़िता और दूसरी लड़की दोनों से वहां से निकल जाते हैं।
Kanjhawala Case : मामले में एक जांच समिति गठित
माना जा रहा है कि इसके कुछ समय बाद ही स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। वहीं सोमवार रात विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने भी घटना स्थल का दौरा किया।
इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मामले में एक जांच समिति गठित की है। एमएचए ने सिंह को समिति का प्रमुख बनाया। वह मंगलवार शाम तक गृह मंत्रालय को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपेंगी। सोमवार को डॉक्टरों के एक बोर्ड ने मृतक का पोस्टमॉर्टम किया। बुधवार शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सौंपेगा।
Kanjhawala Case : हादसे के समय पीड़िता स्कूटी चला रही थी
एफएसएल की दो टीमों ने भी मौके का दौरा किया और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया। एफएसएल टीम ने पीड़िता की स्कूटी और आरोपी की बलेनो कार से भी सैंपल लिए। हादसे के समय पीड़िता स्कूटी चला रही थी।
कहा जाता है कि वह बलेनो कार में फंस गई, जो 12 किमी तक घसीटती चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार तड़के कंझावला में उसका नग्न शव मिला। पुलिस ने कार सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वे फिलहाल तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।
Also Read : Kanjhawala Case : कत्ल या हादसा ? दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज आया सामने | Nation One