
UP News : मंत्री एके शर्मा ने दिए नगरीय व्यवस्था और वातारण को ‘गुड टू ग्रेट’ बनाने के निर्देश | Nation One
UP News : उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा जी ने सभी निकाय अधिकारियों को शहरी व्यवस्था, साफ-सफाई सौंदर्यीकरण, कूड़ा कलेक्शन एवं इसके निस्तारण पर और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी, फरवरी और मार्च के आगामी महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं।
इन दिनों में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट तथा बनारस लखनऊ, आगरा, नोएडा, प्रयागराज में जी-20 की आगामी बैठकें भी होने वाली हैं। जिसमें, वैश्विक स्तर के जन प्रतिनिधि शासक, प्रशासक एवं निवेशक, उद्योगपति, वेन्डर्स प्रतिभाग करेंगे।
प्रदेश की एक अच्छी छवि ऊभर कर आए, इसके लिए प्रदेश को एक यूनिट मानकर नगरीय व्यवस्था और वातारण को गुड टू ग्रेट बनाना है।
उन्होंने जी-20 की बैठकों वाले 04 शहरों में कार्मिकों के डिजिटल साइन कराने को भी कहा। जिससे की पूरी मैनपावर का व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयोग किया जा सके। उन्होंने नई विस्तारित एवं सृजित निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
UP News : साफ सफाई पर विशेष ध्यान
उन्होंने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमारे देश की वैश्विक रैंकिंग कभी 142 वें स्थान पर थी लेकिन, विशेष प्रयासों के पश्चात यह 64वें स्थान से भी ऊपर आ चुकी है।
उन्होंने महानगरों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही, नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के मध्य अलग-अलग साफ सफाई एवं स्वच्छता को लेकर स्पर्धा कराने को भी कहा।
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा आज निकाय निदेशालय में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित इंदौर राउंड टेबल कार्यशाला एवं प्रतिबद्ध 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय अभियान पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
उन्होंने सभी नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्दौर मॉडल की अच्छाइयों को अपनाते हुए हमें प्रदेश के सभी बड़े शहरों को इंटरनेशनल स्तर के तथा छोटे शहरों को नेशनल स्तर की व्यवस्था से युक्त बनाना है। इसके लिए अभी तक किए गए कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग की जाए।
UP News : जमीनी स्तर पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश
साथ ही, कार्यों में और निखार व तेजी लाने के लिए आधुनिक तकनीकी, मशीन और मैनपावर का समंजस्य करते हुए प्रयोग किया जाए। उन्होंने आगामी माह से इसके लिए 75 दिन, 75 जिला अभियान भी चलाने तथा नगरों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
ए.के.शर्मा ने गुजरात में किए गए कार्यों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अहमदाबाद, बड़ौदरा के नगर आयुक्त सुबह 4:00 बजे से ही कार्यों के निरीक्षण के लिए निकल जाते थे और कहीं पर भी कमी और समस्या पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई भी करते थे।
ऐसी ही व्यवस्था प्रदेश में भी हो। कार्यों के बेहतर परिणाम लाने के लिए सख्ती जरूरी है। सभी व्यापारियों, स्ट्रीट वेन्डर्स को कूड़ादान रखने के सख्त निर्देश दें और कड़ाई भी करें।
UP News : सभी क्रिया कलापों को व्यवस्थित ढंग से संचालित
उन्होंने सभी निकायों में जोनवार/वार्डवार कार्यों की माइक्रो मैनेजमेंट के तहत मॉनिटरिंग करने तथा केन्द्रीकृत व्यवस्था बनाकर सभी क्रिया कलापों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने को कहा। उन्होंने सभी निकाय अधिकारियों के कार्यों एवं मेहनत की प्रशंसा की और कहा कि अभी अन्तिम परीक्षा में उत्तीर्ण होना बाकी है।
उन्होंने सभी छोटे बड़े शहरों की क्वालिटी ऑफ लाइफ बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने, चौराहों का सौंदर्यीकरण, वहां बेकार लगी होर्डिंग्स को शीघ्र हटाने तथा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को भी कहा।
नगर विकास मंत्री ने घर-घर कूड़ा कलेक्शन पर जोर देने तथा सभी निकाय इसके लिए घरों से कलेक्शन चार्ज लेने की व्यवस्था को लागू करने को कहा।
एके शर्मा ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले एजेंसियों को कार्य दें। कूड़ा के प्रथक्किरण घर पर ही कराने के लिए लोगों से आग्रह करें और इसके ट्रांसफर व प्रोसेसिंग की प्रक्रिया को तेज करें।
उन्होंने निदेशालय में लगाई गई स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज प्रदर्शनी में नई तकनीकी से विकसित मॉडल के प्रयोग को देखा और उसकी सराहना की।
UP News : शहरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए व्यवस्थित
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि इंदौर मॉडल का अध्ययन करने के बाद वहां की शहरी व्यवस्था को संचालित करने की तकनीकी का अध्ययन कर अपनाया जाएगा। साथ ही, शहरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए व्यवस्थित तरीके से और भी कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइडलाइंस की व्यवस्था अनुसार कार्यों को संचालित करने, उपजाऊ नाम से बायो फर्टिलाइजर बनाने, साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उनके मध्य चौपाल कराने, कार्मिकों को निर्देश देने और लोकेट करने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था संचालित करने को कहा।
निकायों की सभी गाड़ियों में जीपीएस को व्यवस्था करने तथा निकायों में खाली पड़े प्लाटों के मालिकों को प्लाटों की सफा सफाई के लिए प्रेरित तथा आवश्यक हो तो कार्रवाई करने को कहा।
Also Read : UP News : ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, पढ़ें | Nation One