Corona Blast : 2023 में चीन के अंदर हो सकता है कोरोना ‘विस्फोट’, IHME की रिपोर्ट में खुलासा | Nation One
Corona Blast : शिकागो जहाँ एक तरफ चीन अपनी कोरोना नीतियों के चलते वैसे ही कुख्यात हो रखा है। वहीँ अब रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन की मानें तो, चीन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंधों को एक बार फिर अचानक हटाने से 2023 तक मामलों में जबरदस्त विस्फोट हो सकता है और यहाँ दस लाख से ज्यादा मौतें हो सकती हैं।
दरअसल IHME के अनुमानों के अनुसार, चीन में मामले 1 अप्रैल के आसपास चरम पर होंगे, जब वहीं मौतें 3,22,000 तक पहुंच जाएंगी। IHME के निदेशक क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि, तब तक चीन की लगभग एक तिहाई आबादी संक्रमित हो चुकी होगी।
Corona Blast : आधिकारिक कोरोना मौत की कोई सूचना नहीं दी
हालाँकि वहीं चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कोरोना प्रतिबंध हटाने के बाद से किसी भी आधिकारिक कोरोना मौत की कोई सूचना नहीं दी है। वहीं आखिरी आधिकारिक मौत 3 दिसंबर को दर्ज हुई थी। वहीं चीन में कुल महामारी से होने वाली मौतें 5,235 हैं।
चीन में वहां के लोगों के द्वारा हुए अभूतपूर्व सार्वजनिक विरोध के बाद इसी महीने दिसंबर से अपने यहां लागू दुनिया के कुछ सबसे भयंकर और कठिन कोरोना प्रतिबंधों को हटा लिया है और अब एक बार फिर बढ़ रहे संक्रमण में वृद्धि का सामना कर रहा है।
हालाँकि अब यह भी आशंका है कि अगले महीने से नए सालों की छुट्टी के दौरान कोरोना एक बार फिर उसकी 114 बिलियन आबादी में फैल सकता है।
Corona Blast : कोविड-19 रोधी सख्त पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने आरोप लगाया है कि पिछले महीने कोविड-19 रोधी सख्त पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन स्थानीय सरकार की महामारी का प्रबंधन करने में विफलता के कारण थे, लेकिन जल्द ही इसका “फायदा” “विदेशी ताकतों” द्वारा उठाया गया।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक, चीन में कई लोग अपनी कारों में और क्लीनिक के बाहर पार्किंग में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही तेज बुखार वाले लोग क्लीनिक के बाहर इंतजार कर रहे हैं। वहीं चीन के आधिकारिक सूत्र इस खबर को छिपा रहे हैं।
Also Read : Corona New Variant : कोरोना के नए सब वैरिएंट XXB को लेकर जारी हुआ अलर्ट, दिए सख्त निर्देश | Nation One