क्रोमवेल
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को यहां संयुक्त रूप से 17 वां स्थान मिला है। लाहिड़ी ने अंतिम दौर में बर्डी से शुरूआत की पर उनकी यहां 2017 ट्रैवलर्स चैम्पियनशिप में शीर्ष 10 में रहने की संभावनाएं समाप्त हो गयीं। पहले छह होल में उन्होंने चार बर्डी और दो बोगी की पर वह तीन अंडर 67 का ही कार्ड खेल सके जिससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 274 का ही रहा। वह इससे संयुक्त 17वें स्थान पर रहे। लाहिड़ी अब फेडएक्स कप रैंकिंग में 43वें स्थान पर हैं। वहीं जोर्डन स्पीथ ने प्लेऑफ के बाद खिताब अपने नाम किया।