Politics : नवाज काजिम का बड़ा बयान, आजम खान का राजनीतिक करियर बेटे ने किया खत्म | Nation One

Politics : उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। रामपुर में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान का बयान आया था। वहीं अब पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान का सपा नेता पर बयान आया है।

Politics : आजम खान का राजनीतिक करियर चौपट

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मिया ने कहा, “रामपुर में आजम खान के राजनीतिक करियर को उसके बेटे अब्दुल्लाह आजम ने ही बर्बाद किया है। घर का भेदी लंका ढाए वाली कहानी हुई है।

अब्दुल्लाह आजम की एक जिद की वजह से आजम खान का राजनीतिक करियर चौपट हुआ है। नवाब काजिम अली खान ने ही अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्रों की शिकायत 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान की थी।”

Politics : आजम खान की राजनीति खत्म होगी

पूर्व मंत्री ने कहा, “अब्दुल्लाह आजम का 2017 का चुनाव हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था, अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्रों का केस अभी भी अदालत में चल रहा है। जिसमें अब्दुल्लाह आजम, आजम खान और उनकी पत्नी तजीन फातमा आरोपी हैं।

नवाब काजिम अली खान ने कहा कि इस बार रामपुर में बीजेपी का कमल खिलेगा और आजम खान की राजनीति खत्म हो जायेगी।”

Also Read : Politics : AIUDF सांसद अजमल ने हिंदू महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी, बीजेपी बोली औरंगजेब | Nation One