Shraddha Murder Case : पहली बार सामने आया आफताब का दोस्त, किए कई खुलासे | Nation One
Shraddha Murder Case : महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वॉकर के क़त्ल के मामले में आए दिन हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं, क्योंकि आफताब ने अब तक पुलिस की तहकीकात में कोई विशेष मदद नहीं की है तथा निरंतर जांच भटकाने का प्रयास कर रहा है।
इस बीच अपराधी आफताब अमीन पूनावाला के एक दोस्त ने श्रद्धा और आफताब के रिश्ते को लेकर हैरान का देने वाले खुलासे किए हैं।
Shraddha Murder Case : घर तलाशने में सहायता
आफताब अमीन पूनावाला के दोस्त आशिक ने ही श्रद्धा एवं आफताब को मुंबई में लिव-इन में रहने के लिए घर तलाशने में सहायता की थी।
मगर, दिल्ली जाने के पश्चात् आफताब और श्रद्धा ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी थी। इसके साथ ही आशिक ने यह भी बताया कि मुंबई में रेंट एग्रीमेंट बनाने के लिए आफताब ने आशिक की आईडी का उपयोग किया था।
Shraddha Murder Case : अंतिम बार मई-जून में बात हुई
आफताब के दोस्त ने बताया कि उसकी अंतिम बार मई-जून में बात हुई थी, तब आफताब अमीन पूनावाला ने उसे कॉल करके बताया था कि वह श्रद्धा के साथ दिल्ली जा रहा है। उस समय आफताब ने बताया था कि दोनों पैसा कमाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।
हालांकि इसके अतिरिक्त उसने कुछ नहीं बताया। आफताब अमीन पूनावाला ने अपने दोस्त से भी आखिरी बातचीत में अधिक कुछ नहीं बताया था। बता दे कि इस मामले को लेका पुरे देश में रोष है।
Also Read : Shraddha Murder Case : पुलिस को भटका रहा आफताब, आज कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस | Nation One