Ankita Bhandari हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की फैक्टरी में लगी आग, SIT ने किया था सील | Nation One

Ankita Bhandari : उत्तराखंड के अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह कारखाना स्वदेशी आयुर्वेद के नाम से था। फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

पुलकित आर्य की फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट से सटी हुई है। अंकिता मर्डर केस के बाद आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट और फैक्ट्री दोनों को सील कर दिया गया था। इसके बाद से यहां पीएसी तैनात की गई थी।

Ankita Bhandari : फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 10 बजे रिजॉर्ट के बाहर तैनात पीएसी को फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के धमाकों की आवाज सुनाई दी। पीएसी के जवान जब फैक्ट्री वाले इलाके में पहुंचे तो वहां भीषण आग लग चुकी थी।

इसके बाद पीएसी के जवानों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को आग लगने सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची।

Ankita Bhandari : शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात

आग बुझाने के काम जुटी हुई हैं। वही एसएचओ लक्ष्मण झूला विनोद गुसाई ने बताया कि पीएसी ने फैक्ट्री क्षेत्र में आग लगने की सूचना पुलिस को दी है। फिलहाल शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।

बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उनके दो अन्य साथियों ने 18 सितंबर की रात रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी को नहर में फेंक कर हत्या कर दी थी। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलकित आर्य के रिजॉर्ट और फैक्ट्री दोनों को सील कर दिया गया था।

Also Read : Ankita Bhandari Case की धमक हाईकोर्ट में, उच्च न्यायालय ने SIT को स्टेटस रिपोर्ट के साथ किया तलब | Nation One