PM Modi Kedarnath : PM मोदी ने केदारनाथ धाम के किए दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण | Nation One

PM Modi Kedarnath प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने पवित्र मंदिर में पारंपरिक पहाड़ी पोशाक पहनी थी। पीएम मोदी का हस्तनिर्मित परिधान हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा बनाया गया था। इस पोशाक को लोकप्रिय रूप से ‘चोला डोरा’ कहा जाता है।

मोदी के परिधान पर ‘‘स्वास्तिक’’ का चिह्न भी बना था। बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ रवाना हो गए है। अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने  आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का दर्शन भी किया। 

PM Modi Kedarnath : क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान वह कई जारी विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे और नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री के देहरादून के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनकी अगवानी की।

प्रधानमंत्री पहले केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे जिसके बाद 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करेंगे।

Also Read : PM Modi Kedarnath : केदारनाथ में भारी बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, कल दर्शन करने आ रहे हैं PM Modi | Nation One