Politics : लोकसभा चुनाव पर मायावती ने दिया बड़ा बयान, सत्ता को बताया मास्टर चाबी | Nation One
Politics : लोकसभा चुनाव से पहले तमाम पार्टियां अपनी रणनीति बनाना शुरू कर चुकी है। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी अपने कोर वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है।
वही, अब बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी पूर्व सीएम मायावती ने भी अपने कोर वोटर्स को बयानों के जरिए साधने की कोशिश शुरू कर दी है।
आज मायवती ने कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस पर ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर मैसेज दिया है।
Politics : मायावती ने किया ट्वीट
एक रिपोर्ट के अनुसार मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा – “देश में खासकर यूपी के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं।
इसीलिए यह अभियान हर कीमत पर जरूर जारी रहना चाहिए। यही आज के दिन का संदेश है और इसी संकल्प के साथ कार्य भी करना है। “
Politics : दलित नेताओं ने छोड़ा था बसपा का साथ
वही, पूर्व सीएम ने अगले ट्वीट में लिखा – “यूपी में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपकी परीक्षा हो सकती है, जिसमें सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी।”
गौरतलब है कि बसपा के कई दलित नेताओं ने पिछले कुछ समय से सपा का रुख कर लिया था, जिसकी वजह से मायवती को डर सताने लगा कि कही उनके सत्ता में वापसी के सारे दरवाजे बंद नहीं हो जाए। इसलिए अब ट्विटर के जरिये कार्यकर्ताओं को सन्देश देने का काम कर रही है।
Politics : बसपा की राह नहीं होगी आसान
आपको बता दें, बसपा की राह लोकसभा चुनाव में आसान नहीं होने वाली है। उसके कोर वोटर्स सपा के तरफ जाने लगे है। शायद इसलिए मायवती अब अखिलेश यादव की तरफ नरमी दिखाते हुए नज़र आती रहती है।
अखिलेश भी पिछले कुछ समय से मायावती पर निजी हमले करने से बचते हुए नजर आ रहे है। सपा और बसपा दोनों जानती है कि उन्हें अगर बीजेपी को कड़ी टक्कर देनी है तो एक दूसरे से हाथ मिलाना होगा।
Also Read : Bihar का यह मुस्लिम परिवार राम मंदिर निर्माण में 90 लाख देगा दान, बोले भगवा से है प्रेम | Nation One