UP News : दारोगा को पसंद नहीं पुलिस की वर्दी! बनियान-निक्कर पहनकर कर रहे थे काम | Nation One
UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नेकर और बनियान पहने पुलिस चौकी का कामकाज निपटाते एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई अन्य पुलिस कर्मी भी बिना वर्दी के दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो रजपुरा थाना क्षेत्र की जिंजोडा पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज दारोगा की बताई जा रही है।
3 दिन पहले ही बरेली जोन के एडीजी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र भेजकर पुलिसकर्मियो को अनुशासन का पालन कराने के निर्देश जारी किए थे। एडीजी की तरफ से जारी पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि पुलिसकर्मी ऐसा कोई भी कार्य न करे जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो।
UP News : सादे वर्दी में टहल रहे हैं पुलिसकर्मी
हैरान करने वाली बात यह है कि वायरल वीडियो में नेकर और बनियान पहने दारोगा के पास बैठकर काम करते अन्य पुलिसकर्मी भी बिना वर्दी के दिख रहे है। इसके अलावा पुलिस चौकी परिसर में अन्य पुलिसकर्मी भी सादे वर्दी में टहल रहे हैं।
संभल में बिना वर्दी के सिर्फ नेकर बनियान पहने दारोगा की वायरल वीडियो सामने आने के बाद साफ जाहिर है कि दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों को एडीजी के आदेश और पुलिस महकमें की छवि धूमिल होने से कोई सरोकार नहीं है।
UP News : दारोगा का वायरल वीडियो देखें
फिलहाल इस वायरल वीडियो पर पुलिस विभाग का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही आरोपित चौकी प्रभारी की तरफ से कोई सफाई सामने आयी है।
लेकिन वायरल हो रहे वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस चौकी में कार्यरत चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी अपने ही विभाग के उच्च अधिकारियों के आदेश का माखौल किस तरह उड़ा रहे हैं। बता दें कि सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पीरियड के दौरान पुलिस की वर्दी पहनना अनिवार्य है।
Also Read : Uttarakhand Cloud Burst : यहां बादल फटने से हुआ भारी नुकसान, कई मकान ध्वस्त | Nation One