Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट की मौत से पहले का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने किया खुलासा | Nation One
Sonali Phogat Death : टिक टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद कई ऐसी चीजें सामने आई, जिसे कोई नहीं जानता था। उनकी मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
वीडियों में सोनाली लड़खड़ाते हुए चलते दिख रही है। उनके साथ उनका सहयोगी सुधीर सांगवान भी नजर आ रहा है। वहीं, गोवा पुलिस ने अहम खुलासे किए है जो काफी चौंकने वाला है।
Sonali Phogat Death : सीसीटीवी फुटेज वायरल
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सोनाली फोगाट को उसका सहयोगी सुधीर सांगवान कही ले जाते दिख रहा है। वहां उनका दूसरा सहयोगी सुखबिंदर भी मौजूद नजर आया। इसमें सोनाली चलने में असमर्थ दिख रही है और वो लड़खड़ाते हुए चल रही है।
वहीं, सोनाली के ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। संभवत: इसके चलते फोगाट की मौत हुई। यह दोनों फोगाट ‘हत्याकांड’ में आरोपी हैं। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Sonali Phogat Death : पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फोगाट की हत्या के पीछे की वजह ‘‘आर्थिक हित” हो सकता है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों – सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह – को गिरफ्तार कर लिया गया है ताकि वे सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकें।
पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में ‘‘कुछ रासायनिक पदार्थ” मिलाते देखे गए थे, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में फोगाट को पिलाया गया। सांगवान और सिंह 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे।
Sonali Phogat Death : नशीला पदार्थ पिलाने…
बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान उत्तरी गोवा में अंजुना के रेस्तरां में फोगाट को जानबूझकर नशीला पदार्थ पिलाने की बात स्वीकार की है। यह घटना 22-23 अगस्त की मध्यरात्रि की है। उन्होंने कहा कि अंजुना पुलिस ने हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच अधिकारी ने रेस्तरां की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की, जिसमें पाया गया कि सांगवान ने कथित तौर पर जबरन फोगाट को पेय पदार्थ पिलाया। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को तड़के करीब 4:30 बजे दोनों आरोपी फोगाट को प्रसाधन कक्ष (वॉशरूम) ले गए थे, जहां तीनों लोग दो घंटे तक अंदर ही रहे थे।
Sonali Phogat Death : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बातें आई सामने
बिश्नोई ने कहा कि हिरासत में पूछताछ के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उन दो घंटे के दौरान क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि पार्टी के दौरान आरोपियों के साथ दो महिलाएं भी थीं और इन्हें केक काटते देखा गया था। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि दोनों महिलाओं से भी पूछताछ की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फोगाट के शव पर ‘‘चोट के कई निशान” होने से जुड़े सवाल पर बिश्नोई ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में कहा है कि फोगाट को अस्पताल ले जाने के दौरान खंरोच लगने के कारण ऐसा हो सकता है।
Sonali Phogat Death : शरीर पर चोट के कोई निशान
उन्होंने कहा कि फोगाट को अस्पताल ले जाने पर उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नजर नहीं आ रहे थे इसलिए चिकित्सकों ने संदेह जताया था कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना हो सकता है।
बिश्नोई ने कहा कि ऐसा जान पड़ता है कि फोगाट की मौत नशीले पदार्थ के कारण हुई है। बिश्नोई ने कहा कि पुलिस उन टैक्सी चालकों का भी बयान दर्ज करेगी जिनमें से एक फोगाट को रेस्तरां से होटल लेकर आया था और दूसरा फोगाट को अस्पताल लेकर गया था।
Also Read : Ind vs Pak 2022 : पंत की जगह पाकिस्तान के खिलाफ यह खिलाड़ी होगा Team India में शामिल, पढ़ें खबर | Nation One