Justice For Mandeep : विदेशी मंत्री से मिले राघव चड्ढा, शव भारत लाने की अपील | Nation One
Justice For Mandeep : आप सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने अमेरिका में खुदकुशी करने वाली मनदीप कौर का शव जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की। सांसद ने मंत्री को मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
बता दें कि घरेलू हिंसा का सामना करने के बाद 3 अगस्त को मनदीप ने खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले उसका एक भावनात्मक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसने आपबीती बताई थी। अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ कई आरोप लगाए थे।
Justice For Mandeep : दो बच्चे हैं
आपे नेता ने विदेश मंत्री को सौंपे अपने पत्र में लिखा पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में मनदीप कौर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से पूरा देश स्तब्ध है। पत्र में लिखा की मनदीप अपने पीछे शोक संतप्त परिवार और दो बच्चों को छोड़ गई है।
लंबे समय तक उसे अपने रिश्तेदारों के हाथों दुर्व्यवहार और उत्पीड़न सहना पड़ा था। उसने दुर्व्यवहार से बचने के लिए कई प्रयास किए थे। ऐसी ही कितनी भारतीय महिलाएं संघर्ष कर रही हैं।
Justice For Mandeep : ठोस कदम उठाएं जाएं
सांसद ने आगे लिखा कि विदेशों में घरेलू शोषण से जूझती इन महिलाओं को हम वापस नहीं ला सकते। उन्होंने कहा मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जाए और उनके शरीर को भारत वापस लाने के संबंध में उनके परिवार की मांगों को तुरंत पूरा किया जाए।
मैं मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह करता हूं कि इस तरह के अपराधों के अपराधियों द्वारा हिंसा और दुर्व्यवहार के चक्र से बचने के लिए विदेश में रहने वाली भारतीय महिलाओं के लिए तत्काल कदम उठाएं जाएं।
Also Read : Political News : JDU और BJP के बीच बढ़ी तकरार, नीतीश कुमार ने मंगलवार को बुलाई महत्वपूर्ण बैठक | Nation One